December 23, 2024
हर दिन

*शुक्रवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष , चतुर्दशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार नौ सितंबर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2025 तक देश में टीबी को समाप्त करने को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की वर्चअली करेंगी शुरुआत

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 7:45 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में 75 बाइकर्स द्वारा 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर एक अखिल भारतीय बाइक राइड फिट इंडिया फ्रीडम मोटो राइड को दिखाएंगे हरी झंडी

• केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप एस पुरी सुबह 10 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में जल सुरक्षा के लिए सिटी-स्टार्टअप पार्टनरशिप समिट का करेंगे शुभारंभ

• कोयला और खान मंत्रालय हैदराबाद में दो दिवसीय राष्ट्रीय खान मंत्रियों के सम्मेलन का करेंगे आयोजन

• हैदराबाद में महत्वपूर्ण सम्मेलन में केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, कोयला, खान, और रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे, कोयला सचिव, खान मंत्रालय, विभिन्न राज्यों के मंत्री, प्रधान सचिव (खान) और डीजीएम / डीएमजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लेंगे भाग

• राजस्थान सरकार जयपुर में 100 दिवसीय शहरी रोजगार गारंटी योजना करेगी शुरू

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करने के लिए रायपुर के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे

• केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• इलाहाबाद उच्च न्यायालय आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर देगा आदेश, गिरि को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था

• मद्रास उच्च न्यायालय निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनाएगा आदेश, जिसमें राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद द्वारा पारित आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें सभी निजी मेडिकल कॉलेजों को इन संस्थानों की 50% सीटों पर सरकार द्वारा लिए जाने वाले शुल्क के बराबर शुल्क लेने का निर्देश दिया गया था

• चांदनी चौक पर पुराने पुल को तोड़ने का कार्य किया जाएगा शुरू, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की योजना के अनुसार चरणबद्ध तरीके से एडिफिस इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी की नोएडा की टीम करेगी काम

• महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेश उत्सव आधिकारिक रूप से होगा समाप्त

• संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस देश में विनाशकारी बाढ़ के मद्देनजर एकजुटता यात्रा के लिए पहुंचेंगे पाकिस्तान

• यूरोपीय संघ ब्रुसेल्स में आपातकालीन ऊर्जा बैठक करेगा आयोजित

• दुबई में शाम 7:30 बजे एशिया कप 2022 (T20I), सुपर फोर (N) के 12वें मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़ंत.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word