December 23, 2024

वनांचल के डकैत गिरोह का सरगना गिरफ्तार


कोरबा 20 सितम्बर। वनांचल क्षेत्र में विशेषकर बालकोनगर, रजगामार, करतला थाना क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में नया गिरोह बनाकर व्यवसायियों के साथ डकैती वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को कल देर शाम कोरबा कोर्ट मार्ग पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इस गिरोह का मास्टर माइंड फरार है जिसकी भी तलाश जारी है।

घटना दिनांक 18 अप्रैल देर शाम 7 बजे के लगभग कोरकोमा निवासी मछली व्यवसायी परदेशी राम सारथी 42 वर्ष पिता शांतिलाल चाकामार साप्ताहिक बाजार में मछली दुकान लगाया था। उसी समय वनांचल क्षेत्र रजगामार, करतला व बालको आने-जाने वाले व्यवसायियों से लूटपाट व डकैती करने वाले गिरोह का सरगना युवराज कुर्रे उम्र 24 पिता राजेंद्र कुर्रे निवासी गोढ़ी अपने गिरोह के मास्टर माइंड ईश्वर यादव उम्र 24 बेंदरकोना तथा राजबन मंझवार उम्र 25 एवं 4 किशोरों के साथ वहां पहुंचा और मछली व्यवसायी परदेशी को धारदार हथियार दिखाकर उसके गल्ले में बिक्री रकम 2500 रुपए नगद तथा 15 के जी मछली बलपूर्वक डकैती वारदात को अंजाम देकर वहां से धमकी देते हुए भाग निकला। इस घटना के बाद चाकामार बाजार के व्यवसायी भयाक्रांत हो गए थे। घटना की रिपोर्ट किये जाने पर अपराध क्रमांक 247/22 धारा 395 भादवि के तहत राजबन मंझवार और चार किशोरों को पकड़कर न्यायालय भेज दिया गया था। रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने हमराह आरक्षक राजू लहरे, टंकेश पटेल और प्रेमचंद साहू के साथ घेराबंदी कर सरगना युवराज को गिरफ्तार कर लिया जबकि फरार ईश्वर यादव की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।

Spread the word