July 4, 2024
हर दिन

*शनिवार आश्विन, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार चौबीस सितंबर सन् दो हजार बाईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर न्यूयॉर्क में 77वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र को करेंगे संबोधित
 
• विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर एक विशेष कार्यक्रम “इंडिया@75: शोकेसिंग इंडिया यूएन पार्टनरशिप इन एक्शन” को करेंगे संबोधित, जो भारत की विकास यात्रा और न्यूयॉर्क में दक्षिण-दक्षिण सहयोग में इसके योगदान को करेगा उजागर
 
• संचार राज्य मंत्री बुखारेस्ट, रोमानिया में आईटीयू (अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार यूनियन) के पूर्णाधिकार सम्मेलन 2022 (पीपी-22) में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और आईटीयू परिषद के 2022 के आज से 14 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले सत्र की अंतिम बैठक में भाग लेंगे 
 
• केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय आज कोलकाता में कारीगरों, कलाकारों और दुर्गा पूजा समारोह से जुड़े लोगों को सम्मानित करेगा
 
• आज से नई दिल्ली में इंडिया गेट और कर्तव्य पथ आने वाले आगंतुकों को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास वाहनों की पार्किंग के लिए करना होगा भुगतान
 
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी के पड्डल मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य इकाई द्वारा आयोजित की जाने वाली युवा रैली को करेंगे संबोधित
 
• कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से 30 सितंबर के बीच दाखिल किए जाएंगे नामांकन
 
• कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भारत जोड़ो यात्रा फिर से करेंगे शुरू
 
• शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ‘जन आक्रोश आंदोलन’ का करेंगे नेतृत्व, पुणे के तालेगांव में वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्रों को पड़ोसी राज्य गुजरात में भेजे जाने से होने वाले नुकसान के खिलाफ किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
 
• दिल्ली विश्वविद्यालय आज से नई दिल्ली में छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव करेगा आयोजित
 
• बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में अधिकारी स्केल 2 और 3 (एकल परीक्षा) के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2022 करेगा आयोजित
 
• स्वदेशी कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए अगरतला में त्रिपुरा फैशन वीक का आयोजन 
 
• गुरु जम्भेश्वर मेला 2022, रेलवे आज से सिरसा-नोखा मेला स्पेशल ट्रेन करेगा शुरू
 
• तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम आज से 4 अक्टूबर तक शुरू होने वाले दशहरा महोत्सव के दौरान राज्य और पड़ोसी राज्यों में विभिन्न स्थानों के लिए 4,000 से अधिक विशेष बसों का संचालन करेगा
 
• सेवा पखवाड़ा के तहत, अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ और भारतीय दिव्यांग क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड वाराणसी में आईआईटी (बीएचयू) मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच देश के पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 50 ओवर के मैच का करेगा आयोजन
 
• लॉर्ड्स में दोपहर 3:30 बजे भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word