December 23, 2024

हादसे में मौत, नाराज लोगों ने मुआवजा को लेकर किया प्रदर्शन

कोरबा 24 सितम्बर। कोयलांचल दीपका में भारी वाहनों की 24 घंटे आवाजाही के कारण समस्याएं हो रही है और हादसे भी जारी हैं। शुक्रवार को हरदीबाजार बायपास पर हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज इलाके के लोगों ने यहां पर प्रदर्शन करने के साथ मृतक के परिजनों को राहत के लिए 20 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में ज्योति नगर और झाबर के लोग शामिल थे। काफी संख्या में इन लोगों ने पुलिस थाना के पास चौराहे पर आज सुबह उपस्थिति दर्ज कराने के साथ प्रदर्शन किया। इनमें महिलाएं भी सक्रिय रहीं। ये सभी एक दिन पहले यहां पर मालवाहक संख्या सीजी.12बीजी.4792 की चपेट में आने से मारे गए एक व्यक्ति को लेकर नाराजगी जता रही है।

आरोप है कि भारी वाहनों की आवाजाही और रफ्तार पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं रह गया है। ज्यादा कमाई के चक्कर में ओवर लोडिंग की जा रही है और अधिक फेरे लगाने के लिए जोखिम उठाने पर रूचि लेने में चालक व्यस्त हैं। इन सब कारणों से न तो स्टेयरिंग पर ध्यान जा रहा है और न ही स्पीडोमीटर पर। लोगों ने लगातार हो रहे हादसों को सिस्टम की खामियों का नाम दिया और कहा कि लोगों के जान की कीमत नहीं समझी जा रही है। उन्होंने मांग दोहराई कि जिस व्यक्ति सागर लकड़ा की मौत हुई है जबकि उसका साथी फूलसाय उरांव घायल हुआ है। उसके परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की व्यवस्था प्रशासन और एसईसीएल करे। क्योंकि उसके जरिए परिवार का भरण पोषण हो रहा था। प्रदर्शन करने से यहां आवाजाही बाधित हुई। खबर लिखे जाने तक अधिकारी यहां पहुंच गए थे और लोगों को समझाईश देने में जुटे हुए थे।

Spread the word