December 23, 2024

राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षकों का किया सम्मान

कोरबा 28 सितम्बर। समाज सेवक व एजुकेशनल मोटिवेशन के रूप में पहचान बना चुके बलराम विश्वकर्मा ने राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान किया। यह सम्मान डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र की स्मृति में दिया गया, जिनके नाम से व्याख्याता राकेश टंडन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा, राज्यपाल पुरस्कृत नोहर चंद्रा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव व मुकुंद उपाध्याय शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला आमापाली को कलम और श्रीफल भेंटकर किया।

बलराम विश्वकर्मा ने बताया कि शिक्षक समाज को सही राह दिखाता है। राज्य पुरस्कार से अलंकृत इन शिक्षकों का नवाचार अपने स्कूल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कोरबा जिले सहित राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी उनके शैक्षणिक नवाचारों को सराहा जाता है।

Spread the word