December 23, 2024

एसईसीएल मेन हॉस्पिटल परिसर में त्रिपुरा रायफल्स के जवानों ने चलाया सफाई अभियान

कोरबा 28 सितम्बर। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में त्रिपुरा स्टेट रायफल्स टीएसआर 9 वीं बटालियन के जवानों ने एसईसीएल कोरबा क्षेत्र स्वच्छ भारत मिशन के तहत एसईसीएल मेन हास्पिटल कोरबा में सफाई अभियान चलाया।

टीएसआर के कम्पनी कमांडर लाल जोय रेयांग व एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी कुमार गौरव के नेतृत्व में कम्पनी के जवानों और एसईसीएल के पुरुष व महिला सुरक्षा कर्मियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान मेन हास्पिटल में मौजूद झाडिय़ों की सफाई की गई और अस्पताल परिसर में कचरे को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। जवानों ने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता का महत्व बताया। लोगों से अपने घर में ही नहीं वरन आस-पास के क्षेत्रों में भी सफाई रखने के लिए समाज में मौजूद अन्य लोगो को भी प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान कोरबा एरिया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा अरोड़ा, उप.मुख्य चिकित्सा अधिकारी अचिंत्य कुमार, सूबेदार मन्नू दास, वरिष्ठ सुरक्षा निरीक्षक रमाकांत गोंड़, नायब सूबेदार जीबोन दास सहित अन्य उपस्थित रहे। जवानों ने लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया।

Spread the word