December 28, 2024

बड़ी खबर : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, राम मंदिर भूमिपूजन में हुए थे शामिल

लखनऊ । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. तबियत बिगड़ने की शिकायत के बाद डॉक्टर को बुलाया गया.

नृत्य गोपाल दास इस समय मथुरा में है. वह कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अब उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी है.

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्य गोपाल दास, उनके समर्थकों और मथुरा के जिलाधिकारी से बात की है. इसके साथ ही सीएम योगी ने मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से बात की है और महंत नृत्य गोपाल दास को जरूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

Spread the word