December 28, 2024

बिग ब्रेकिंग, कोरोना का कहर: एन टी पी सी टाउनशिप का उप डाकघर बंद

कोरबा 13 अगस्त। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुधवार को एक कर्मी के कोरोना पाजिटिव्ह रिपोर्ट आने के बाद एन टी पी सी टाउनशिप जमनीपाली के इंदिरा काम्प्लेक्स स्थित उप डाकघर को आगामी आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यहां कार्यरत एक डाक सहायक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद उप संभागीय डाक निरीक्षक के आदेश पर उप डाकघर को बंद करने की सूचना उप डाकपाल ने डाकघर के मुख्य द्वार पर चस्पा की है।
याद रहे कि दो दिन पहले भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कोसाबाड़ी शाखा को इसी वजह से बंद किया गया है। इसके अलावे नगर पालिक निगम कोरबा कार्यालय साकेत भवन भी चार कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार से बंद कर दिया गया है। केवल सीमित संख्या में कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
Spread the word