कोरबा छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग बिग ब्रेकिंग, कोरोना का कहर: एन टी पी सी टाउनशिप का उप डाकघर बंद Markanday Mishra August 13, 2020 कोरबा 13 अगस्त। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुधवार को एक कर्मी के कोरोना पाजिटिव्ह रिपोर्ट आने के बाद एन टी पी सी टाउनशिप जमनीपाली के इंदिरा काम्प्लेक्स स्थित उप डाकघर को आगामी आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यहां कार्यरत एक डाक सहायक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद उप संभागीय डाक निरीक्षक के आदेश पर उप डाकघर को बंद करने की सूचना उप डाकपाल ने डाकघर के मुख्य द्वार पर चस्पा की है।याद रहे कि दो दिन पहले भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कोसाबाड़ी शाखा को इसी वजह से बंद किया गया है। इसके अलावे नगर पालिक निगम कोरबा कार्यालय साकेत भवन भी चार कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार से बंद कर दिया गया है। केवल सीमित संख्या में कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। Spread the word Post Navigation Previous बड़ी खबर : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, राम मंदिर भूमिपूजन में हुए थे शामिलNext ACCIDENT : आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत..गाड़ी के उड़े परखच्चे Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ कोरबा रायफल एसोसिएशन के महेश अध्यक्ष नूतन सचिव बने Admin December 28, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी ठोकर, आग लगने से दो की मौत Admin December 28, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ सादगीपूर्ण ढंग से शुरू हुई राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगता, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि Admin December 28, 2024