December 23, 2024

सहमति से चुने गए सतनामी समाज के पदाधिकारी

कोरबा 11 अक्टूबर। कोरबा सतनामी कल्याण समिति कोरबा की आगामी तीन वर्ष के लिए प्रबंध कार्यकारणी की आपसी सहमती से सभी पदों के लिए पदाधिकारी चुन लिए गए। चुनाव अधिकारी लालसाय मिरी सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता निर्मल किरण और घनश्याम पाटले ने संपन्न कराया।

प्रबंध कार्यकारणी के चुनाव में सभी पदों के लिए 5 से 7 उम्मीदवार सामने आए थे। सहसचिव सत्येन्द्र डहरिया के नाम का समर्थन देते हुए नरेन्द्र रात्रे ने आम सहमति बनाई। सभी पदों के उम्मीदवारों ने आपसी सामंजस्य स्थापित किया गया। सभी लोगो ने एक दूसरे को समर्थन दिया सर्व सम्मति से यूआर महिलाँगे को अध्यक्ष, विजय दिवाकर उपाध्यक्ष, जी एल बंजारे सचिव, कोषाध्यक्ष अनिकेत पाटले और विनोद डहरिया, रामचंद्र पाटले, दयाराम बघेल, विजय आदिले, धर्मेन्द्र कोशले,त्रिवेन्द्र आदिले को कार्यकारी सदस्य चुना गया । समिति के पूर्व अध्यक्ष एसके बंजारा ने निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। बैठक में के पी पाटले, आर पी खांडे,आर पी टंडन, नारायण लाल कुर्रे, स्याम नगर के अध्यक्ष एस आर भारती सहित काफी लोग उपस्थित थे।

Spread the word