December 23, 2024

केंदई व बैकुंठपुर के बार्डर पर पहुंचे हाथियों का दल

कोरबा 11 अक्टूबर। वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज अंतर्गत छिंदिया क्षेत्र में डेरा डालकर उत्पात मचाने वाला 44 हाथियों का दल बीती रात आगे बढ़कर केंदई व बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र की सीमा पर पहुंच गए। हाथियों ने जाने से पहले एक बार फिर छिंदिया व आसपास के गांवों में जमकर उत्पात मचाया।

इस दौरान किसानों के खेतों व बाड़ी में पहुंचकर वहां लगे धान व मक्का के फसलों को रौंद डाला। वन विभाग हाथियों को लेकर काफी सतर्क है और लगातार निगरानी में जुटा हुआ है। वन अमले का प्रयास यह है कि हाथियों का यह दल फिर वापस न लौटने पाए। हाथियों ने इससे पहले पसान रेंज में लगभग एक पखवाड़े तक डेरा डालकर लगातार उत्पात मचा रहा था और वन विभाग तथा ग्रामीणों के नाकों में दम कर रखा था। काफी मशक्कत के बाद हाथियों ने केंदई रेंज का रूख किया था। केंदई रेंज में भी हाथियों ने अपना उत्पात जारी रखा। इस दौरान ग्रामीणों के घरों को तोडऩे के साथ ही फसलों को नुकसान पहुंचा रहा था। जिससे ग्रामीण व वन अमला काफी परेशान था। हाथियों के बार्डर पहुंचने से अन्यत्र जाने की संभावना बढ़ गई है।

Spread the word