December 23, 2024

डॉ संगीता परमानंद को डी लिट् की उपाधी

कोरबा 17 अक्टूबर। 15 एवम 16 अक्टूबर को थावे विद्यापीठ का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं दीक्षांत समारोह जगन्नाथपुरी में सम्पन्न हुआ। प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ संगीता परमानंद को उनकी सुदीर्घ हिंदी सेवा,सारस्वत साधना एकला क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों, शैक्षिक प्रदेयो,महनीय शोधकार्य,अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधारगत विद्यासागर डी लिट् की उपाधी से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में थावे विद्यापीठ के कुलपति डॉ शिवनारायण, प्रतिकुलपति डॉ जंगबहादुर पांडेय, कुलसचिव डॉ पी एस दयाल, पूर्व कुलपति डॉ सुरेशप्रताप सिंह एवं मुख्य अतिथि छ ग राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय पाठक सहित बड़ी संख्या में देश भर से आये साहित्यकार,पत्रकार, समाजसेवी एवम अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Spread the word