December 25, 2024

पूरी दुनिया में गूगल सर्विस डाउन, नहीं हो रही कोई फाइल अटैच..यूट्यूब में भी दिक्कत

रायपुर।  दुनिया की सबसे बड़ी टेक और संर्च कंपनियों में शुमार गूगल की कई सेवाएं गुरुवार को डाउन हो गई हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत जीमेल, गूगल ड्राइव और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर है. लोग अपने जीमेल और ड्राइव में फाइल अटैच नहीं कर पा रहे. इस संबंध में ट्विटर पर पिछले एक-दो घंटे में लाखों लोगों ने शिकायत दर्ज की है.

शिकायतों के बाद गूगल ने इन सभी को ठीक करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. समस्याएं डेस्कटॉप के साथ मोबाइल ऐप्स पर भी आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की कुल छह सेवाओं में शिकायतें आई हैं. जीमेल, ड्राइव और यूट्यूब के अलावा गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक्स पर भी कुछ तकनीकी परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

Spread the word