January 13, 2025

सुतर्रा से कटघोरा बाईपास की हालत हुई जर्जर

कटघोरा /शारदा पाल एवं जयप्रकाश साहू

किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा सड़क बनाने में हुई ठेकेदार की लापरवाही

सुतर्रा से कटघोरा बायपास की हालत बद से बत्तर हो गई है जिसे बने अभी कुछ ही महीना हुआ है और चालू हुए मुश्किल से 1 महीना हो रहा है लेकिन कई जगह से रोड उखड़ गई है। इस विषय पर जब मीडिया कोरबा किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश डिक्सेना जी के पास इस बदत्तर रोड के विषय पर पूछा तो उन्होंने कहा इस रोड को बने हुए अभी कुछ महीने हुआ है तथा चालू हुए मुश्किल से एक महीना हो रहा है लेकिन जगह जगह रोड उखड़ रही है इसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान दिख रहा है तथा एस के एन्ड कंपनी के द्वारा बना कर जनहित को सौपा गया था। लेकिन सड़क पूरी तरह से घटिया बनी है। संकेत बोर्ड का पिल्लर कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।जहां आज केंद्र सरकार पूरे राज्यों में सड़क का जाल बिछाने का दावा कर रही वहीं प्रदेश में तथा हमारे अपने जिले में सड़क के नाम पर विभाग द्वारा पैसों का बंदरबांट हो रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। वही सुतर्रा सरपंच से जानकारी लेने पर उन्होंने भी कहा कि सड़क बहुत ही घटिया तरीके से बनी है
पी डब्ल्यू डी विभाग को इस सड़क की गुणवत्त्ता की जांच करा कर संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही करना चाहिए।

Spread the word