नवाचार के साथ कोरबी विद्यालय में मनाया गया संकुल स्तरीय प्रवेश तिहार
0 अतिथियों ने बच्चों को तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर दिलाया प्रवेश
हरदीबाजार। शिक्षा विभाग बच्चों की गुणवत्ता युक्त बेहतर शिक्षा के लिए नित नवाचार कर रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के उद्देश्यों को प्राप्त करने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में नवप्रवेशी बच्चों के लिए विकासखंड पाली के संकुल कोरबी (धतूरा) में प्रवेश तिहार मनाया गया। मंगलवार को आयोजित संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि सैयद कलाम, रामशरण राठौर, जनपद सदस्य (सभापति) संतोषी पाटले, सरपंच संतोषी धनवार, एसएमडीसी अध्यक्ष रामप्रताप सिंह राठौर, शिव कुमार राठौर तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अतिथियों ने नव प्रवेशित बच्चों का हाथ चिन्ह लेकर तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर गणवेश एवं पुस्तक देकर स्वागत किया। अतिथियों ने आशीर्वचन के रूप में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने कहा। नोडल प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबी दीपक कुमार लहरे ने स्वागत उद्बोधन के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। एम.आर. कोसरिया प्रधान पाठक माध्यमिक शाला छुइहापारा ने प्रवेश उत्सव के उद्देश्यों को बताया। संकुल शैक्षिक समन्वयक सच्चिदानंद राठौर ने संकुल में संचालित प्रतियोगी परीक्षा हेतु नि:शुल्क विशेष कोचिंग सेंटर एवं उसकी सफलता के बारे बताते हुए उपस्थित अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेंद्र राठौर व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल ने किया। इस अवसर पर संकुल के समस्त प्रधान पाठक, शिक्षक, शिक्षिका माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला, समस्त स्टाफ शाउमावि कोरबी (धतूरा), संकुल शैक्षिक समन्वयक राजेशकुमार कौशिक संकुल जोरहाडबरी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।