December 24, 2024

बरपाली हाईस्कूल की छात्राओं को मिली साइकिल

कोरबा। बरपाली हाई स्कूल में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव एवं साइकल विक्रांत और पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य राजू खत्री रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला समिति के अध्यक्ष चमार सिंह, वेद प्रकाश, बद्री यादव, प्रवीण उपाध्याय, किशन अग्रवाल, संजू शर्मा के अलावा स्कूल के प्राचार्य राठौर एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की 31 छात्राओं को सरस्वती योजनांतर्गत साइकिल का वितरण किया गया। वहीं वन विभाग के सहयोग से शाला परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में अतिथियों समेत प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर वन विभाग के रेंजर व बरपाली के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Spread the word