December 23, 2024

भामसं के 68वें स्थापना दिवस पर बिजली कर्मचारी संघ ने उद्यान में रौपे पौधे

0 संघ कार्यालय में बैठक आयोजित कर मनाया स्थापना दिवस
कोरबा।
भारतीय मजदूर संघ के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा ने रविवार को जूनियर क्लब के सामने स्थित गार्डन में फलदार पौधों का रोपण किया। तत्पश्चात् संघ कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया।
संचालन कर रहे कोरबा वृत्त के सचिव एवं प्रदेश मंत्री यशवंत राठौर ने दत्तोपंत ठेंगड़ी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए सभी साथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सलिल शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवरतन बरेठ प्रदेश महामंत्री एवं जिला मंत्री भामसं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को पूर्णिमा साहू प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी संबोधित किया। बरेठ ने सभी को भारतीय मजदूर संघ की रीतियों से अवगत कराया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता कोषाध्यक्ष, सतीश साहू, छत्रपाल सिंह राठौर, देवानंद बढ़ई, जी.पी. राजवाड़े, तिहारू दास, रामदास, कार्तिक दास, विजय, राधे, सीताराम, रवि, संतोष, गंगा, लता,नीरा, प्रमिला एवं अत्यधिक संख्या में अनियमित कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

Spread the word