December 23, 2024

कटघोरा अग्रवाल सभा के पवन फिर बने अध्यक्ष

0 हमनाम प्रतिद्वंद्वी पवन को 49 मतों से पराजित किया
कोरबा।
अग्रवाल सभा कटघोरा का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को गहमागहमी के बीच हुआ। अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रहे पवन अग्रवाल को पुन: अध्यक्ष की जवाबदारी मिली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पवन अग्रवाल (ज्योति) को 49 मतों से पराजित किया। वहीं उपाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल को चुना गया। सचिव पद के लिए मतदान प्रक्रिया में अजय गर्ग ने 93 मतों से विजयी हुए।
अग्रवाल सभा के चुनाव प्रक्रिया में स्थानीय अग्रवाल भाइयो के अलावा तानाखार, पोंड़ी, गुरसिया, बांधापारा, जटगा, ढेलवाडीह, सुतर्रा, राजकम्मा, चैतमा, पाली आदि स्थानों से अग्रवाल समाज के लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस चुनाव में कुल 269 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पवन अग्रवाल को 158 व सचिव अजय गर्ग को 185 मत प्राप्त हुए, जबकि 2 मत रिजेक्ट हुए।

Spread the word