March 25, 2025

शव फेंके जाने की खबर से फैली रही सनसनी

कोरबा। मानिकपुर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दादर मार्ग पर हत्या कर शव फेंके जाने की खबर फैली। पुलिस की टीम तस्दीक के लिए मौके पर पहुंची। जब ग्रामीणों की मौजूदगी में झाड़ियों के बीच फेंके गए बोरी को खोलकर देखा तो उसमें अच्छी नस्ल के कुत्ते का शव निकला। तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
दरअसल मानिकपुर पुलिस को एक ग्रामीण ने मोबाइल पर सूचना दी कि दादर मार्ग में कुछ लोग गए हुए थे। इसी दौरान उनकी नजर झाड़ियों के बीच एक गड्ढे में पड़ी बोरी पर गई। बोरी के ऊपर बाल नजर आ रहा था। संभवत: किसी की हत्या कर शव बोरे में भरकर फेंका गया है। यह खबर मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। मानिकपुर पुलिस चौकी में पदस्थ एएसआई अमर जायसवाल अपनी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। जब बोरी को खोला गया तो उसके भीतर मृत कुत्ते का शव मिला। गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया था, जिसमें जिम के संचालक मधुर साहू ने न्यूज एंकर सलमा सुलताना की हत्या कर शव को दफना दिया था, जिससे ग्रामीणों को भी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका हुई थी। इस खबर के फैलने से क्षेत्र के लोग थोड़ी देर के लिए दहशत में आ गए थे। बहरहाल तस्दीक के दौरान मामला कुछ और निकलने से पुलिस ने राहत की सांस ली।

Spread the word