December 27, 2024

गुजराती समाज का नवरात्र महोत्सव 15अक्टूबर से

कोरबा। श्री गुजराती समाज की ओर से समाज के भवन में 15 अक्टूबर से नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 15 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे घट स्थापना के साथ ही महोत्सव प्रारंभ होगा। समाज के अध्यक्ष नलीन भाई शाह व सचिव अतुल चौहान ने बताया कि गुजराती समाज के सदस्यों के लिए गरबा का वितरण 14 व 15 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे व शाम को 4 से 6 बजे तक संत श्री जलाराम मंदिर में किया जाएगा। प्रति गरबा का शुल्क 70 रुपये निर्धारित किया गया है। 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक श्री गुजराती समाज भवन परिसर में आकर्षक लाइटिंग व साज-सज्जा के साथ प्रतिदिन रास-गरबा की धूम रहेगी। प्रथम आरती रात्रि 9 बजे व द्वितीय आरती रात्रि 12 बजे की जाएगी। महाअष्टमी हवन 22 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। इसी दिन महाआरती रात्रि 11 बजे की जाएगी। श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष नलीन भाई शाह व सचिव अतुल चौहान ने समाज के सभी सदस्यों से नवरात्र महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होने आग्रह किया है।

Spread the word