November 8, 2024

नेशनल हाईवे पर लगातार गुजर रहे हाथी, वन अमला अलर्ट

कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 हाथियों के झुंड को भा गया है, जो रोजाना शाम को हाईवे पर पहुंच रहा है। पिछले कई दिन से हाथी अक्सर हाईवे को पार करते हैं, जिससे हाईवे की रफ्तार लगातार रुक जा रही है।
बताया जाता है कि सोमवार के शाम लगभग 5 बजे एक बार फिर 21 हाथियों का झुंड कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग के ग्राम मड़ाई के समीप नेशनल हाईवे 130 पर पहुंच गया था, जिससे दोनों दिशाओं पर वाहनों की रफ्तार वन विभाग ने रोक दी थी। लगभग आधे घंटे तक दोनों दिशाओं पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। जैसे ही हाथियों का झुंड जंगल की ओर पहुंचा, उसके बाद फिर से आवागमन को वन विभाग ने शुरू कराया। पहले जंगल तक में सीमित रहने वाले हाथियों का झुंड कुछ दिन से लगातार हाईवे में पहुंच रहा है। इससे लगातार हाईवे की रफ्तार रुक रही है और मार्ग में आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर हाईवे पर भी नजर रख रही है, ताकि आमजन की सुरक्षा हो सके और किसी तरह की परेशानी न हो। कटघोरा वनमंडल में लगभग 40 से अधिक हाथियों का झुंड लगातार क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। जो अब अलग-अलग झुंड में विभक्त हो गए है। इस वजह से ग्रामीणों की मुश्किलें जहां बढ़ गई है, वहीं वन विभाग को भी निगरानी करने में खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।

Spread the word