December 24, 2024

दिव्य शक्ति कंपनी के ठेकेदार पर शोषण का आरोप, सहायक श्रम आयुक्त से शिकायत

कोरबा। मजदूरों से काम कराने के बाद भी निर्धारित दर पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। ओवर टाइम की राशि भी नहीं दी जा रही है। मजदूरों ने इसकी शिकायत सहायक श्रम आयुक्त से की है। बालको प्लांट में कार्यरत दिव्य शक्ति कंपनी के ठेकेदार बीके सिंह के विरुद्ध सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में मजदूरों ने शिकायत की है।
मजदूरों का आरोप है कि बालको प्लांट में कंपनी के अधीन शट डाउन में काम किए थे, जिसमें एक दिन का मजदूरी 408 रुपये निर्धारित किया गया था और ओटी (ओवरटाइम) पृथक से मिलना था। 4 घंटे के एक हजारी अर्थात 408 रुपये निर्धारित किया गया था। 1 जुलाई 2023 से सितंबर 2023 तक कार्य करने के बाद भी हाजरी और ओटी का मजदूरी भुगतान ठेकेदार के द्वारा नहीं किये जाने से मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान मजदूरों विनोद, सोहनलाल, विजय कुमार, पंकज, बंशी, अमृत, कैलाश सिंह, अरविन्द कुमार ने शिकायत कर मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई है।

Spread the word