December 24, 2024

बिजली ट्रिपिंग की समस्या में आई कमी, कम दर्ज हुई शिकायतें

कोरबा। बीते साल 2023 में शहर विद्युत वितरण व्यवस्था सबसे अधिक जुलाई से अक्टूबर के बीच बदहाल रही। सबसे अधिक बिजली गुल होने की शिकायत अगस्त महीने में और सबसे कम दिसंबर महीने में दर्ज की गई। हालांकि साल के 12 महीने में आठ महीने छोड़ सिर्फ चार महीने ही व्यवस्था ठीक रही। इसमें जनवरी, मार्च, नंवबर और दिसंबर का महीना शामिल है।
कोरबा टाउन में बिजली की लचर व्यवस्था हर साल देखने को मिलती है। किसी न किसी तकनीकी समस्या को लेकर व्यवस्था लचर हो रही है। हर साल दावा किया जाता है समस्या दूर कर ली गई है और इस बार उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा और हर बार लो वोल्टेज और अघोषित कटौती का रिकॉर्ड बनता चला जाता है। वर्ष 2023 में भी स्थिति कुछ इसी तरह की रही। हालांकि गर्मी के महीनों में मार्च से अप्रैल के बीच बिजली बंद होने की शिकायतें अधिक नहीं रही। मानसून शुरू होते ही जून से लेकर अक्टूबर तक सबसे अधिक बार पावर कट की शिकायतें दर्ज की गई। पावर कट की शिकायत होने के बाद विद्युत वितरण विभाग द्वारा एससीआरटी टाइम लिमिट के भीतर सुधार करने की गाइडलाइन है, लेकिन जब-जब अधिक शिकायतें दर्ज होती है तो सुधार में समय और अधिक लगता है।
0 माहवार दर्ज शिकायतें
रिकॉर्ड देखा जाए तो गत वर्ष मार्च में 1631 शिकायतें दर्ज हुई। अप्रैल में 3426, मई में 5579, जून में 7580, जुलाई 10273, अगस्त में 11376, सितंबर में 6962, अक्टूबर में 10028, नंवबर में 3750 और दिसंबर माह में 1418 शिकायतें दर्ज हुई हैं। दिसंबर में शिकायतों में काफी कमी रही, क्योंकि इस दौरान ठंड का असर रहा था।

Spread the word