December 24, 2024

झोराघाट में पाल समाज का मिलन समारोह और वनभोज आयोजित

कोरबा। अखिल भारतीय पाल महासभा के बैनर तले जिले के पाल समाज के लोगों ने मिलन समारोह का आयोजन 10 फरवरी को झोराघाट (छुरी) में किया। समाज की आराध्या अहिल्या बाई होल्कर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर वनभोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पाल समाज के अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित करना चाहिए, संगठित समाज ही विकास की राह पर चल सकता है। विकसित समाज से देश में होनहार बच्चों का निर्माण होगा जो भारत के भविष्य हैं। समाज के संरक्षक बाबूलाल पाल एवं रमेश पाल, आरएस पाल ने पाल समाज के संंस्कृत शिक्षक देवनाथ पाल को सराहा। इस अवसर पर बच्चों एवं महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, बॉल पकड़ो व अन्य मनोरंजक खेल का आयोजन कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया। खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वालों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। वनभोज व मिलन कार्यक्रम प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्यामलाल पाल दीपका, सचिव राजेश पाल अधिवक्ता पोड़ी-उपरोड़ा, सह सचिव अशोक पाल अधिवक्ता प्रयाग होटल, वरिष्ठ बाबूलाल पाल, रमेश पाल, आरएस पाल, आरपी पाल, राजेश पाल, सूरज देव पाल, रामहरख पाल, संतोष पाल, अभिषेक चंदेल, सुशीला पाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चों की उपस्थिति रही।

Spread the word