December 24, 2024

दीपका खदान में ट्रेलर पलटने से चालक की मौत

कोरबा। दीपका खदान के कोल स्टॉक में कोयला लोड कर ले जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डीबी पावर की लिंकेज कोयला लोड करने के पश्चात ट्रक सीधे बर्म पार कर नीचे पलट गया। आनन-फानन में चालक को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। दीपका पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। दुर्घटना का विस्तृत जांच जारी है।
सोमवार की रात लगभग 9 बजे ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 5765 वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त घटना में चालक शुभम को गंभीर चोट आई थी। मौके पर उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में तुरंत अस्पताल ले गए, किंतु अत्यंत गंभीर रूप से घायल होने के कारण चालक शुभम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रेलर वाहन डीबी पावर लिंकेज के कोयला प्रेषण में नियोजित था। दीपका खदान एरिया के 15 नंबर कोल स्टॉक से कोयला लोड कर आगे तेज गति से जा रहा था, जो आगे जाकर सीधे बर्म से टकरा कर पलट गया। फलस्वरूप ट्रक ड्राइवर शुभम की मौत हो गई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Spread the word