December 23, 2024

आश्रम शाला बिंझरा में मनाया गया वसंत उत्सव व मातृ-पितृ दिवस

कोरबा। आश्रम शाला बिंझरा में हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी उत्सव व मातृ-पितृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। शिक्षिका रसीदा बानो ने सरस्वती वंदना चौपाई छंद का पाठ किया।
सभी पालकों व अतिथियों का तिलक लगाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रसीदा बानो ने किया। कार्यक्रम में संस्था के प्रधान पाठक श्रीराम लास्कर, एसएमडीसी शंभूशरण सिंह, समस्त शिक्षक-स्टाफ, पालक व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word