December 23, 2024

कल निकलेगी शवयात्रा.. पैरेंट्स एसोसिएशन ने प्रशासन को सौंपा पत्र

कोरबा 15 सितंबर। कोरबा में पालकों व निजी स्कूल प्रबंधन के बीच का विवाद दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहाँ बढ़ते विरोध को देखते हुए सीजी बोर्ड से संबंधित निजी स्कूलों ने फीस में 30 प्रतिशत छूट का एलान कर दिया है तो दूसरी ओर जिले के सीएसईबी स्कूल अब तक टस से मस नही हुए हैं। वहीं इस मामले में जिला प्रशासन की बेरुखी से भी पालक संघ क्षुब्ध है।

इसी कड़ी में पालक संघ निजी स्कूलों की मनमानी व धमकी के खिलाफ 16 सितम्बर को सांकेतिक शवयात्रा की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में अनुमति हेतु आवेदन सह सूचना पत्र सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक को भी सौंप दिया गया है। 12 बजे लायंस चौंक पावर हाउस रोड कोरबा से रेल्वे क्रासिंग तक शवयात्रा निकाली जाएगी।

Spread the word