December 23, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को दिया कंपार्टमेंट रिजल्ट जल्द घोषित करने का आदेश

नई दिल्ली 22 सितम्बर। सी बी एस ई के किसी विषय में असफल रहने के चलते कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे लगभग 2 लाख छात्रों को राहत के संकेत मिले हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई से रिज़ल्ट जल्द घोषित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यूजीसी से भी कॉलेज एडमिशन की कट ऑफ तारीख आगे बढ़ाने को कहा है, जिससे इन छात्रों को एडमिशन में दिक्कत न हो। इस मामले पर अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।
दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं आज से शुरू हुई हैं। पिछले 4 सितंबर को सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो रहा है। सीबीएसई ने कहा था कि इस साल 575 की बजाय 1278 केंद्र बनाए गए हैं। एक क्लास में 40 की जगह 12 छात्र बैठेंगे। पिछले 20 अगस्त को कोर्ट ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Spread the word