December 23, 2024

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शीघ्र शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया और राकेश सिंह

भोपाल 11 नवम्बर। बिहार, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में परचम लहराने के बाद मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार करने की सुगबुगाहट शुरू हो गईं है। बिहार में एनडीए साथ-साथ मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में मध्यप्रदेश से जिन दो बड़े चेहरों को शामिल किए जाने की जानकारी मिल रही है। इसमें सबसे प्रमुख कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ग्वालियर से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं, इसके साथ ही संस्कारधानी से चार बार के सांसद राकेश सिंह का नाम भी शामिल है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में राकेश सिंह को मौका देकर उनकी नाराजगी को कम करने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि इसके लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम भूमिका रहेगी। मध्यप्रदेश उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं, अब भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत का फैसला भी होगा। उनका असर ग्वालियर-चंबल के क्षेत्र में किस तरह से रहा है वह वहां की सीटों के आधार पर तय किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि परिणाम के बाद इनको भी केंद्र में मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा और इनकी भूमिका को प्रभावी बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार जब भाजपा में सिंधिया शामिल हुए थे, तभी यह तय हो गया था कि उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी, लेकिन बीच में उपचुनाव के कारण और कोरोना की वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ। अब उम्मीद जताई जा रही है कि देवउठनी ग्यारस दीपोत्सव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और सिंधिया को इसमें मौका मिल सकता है।

Spread the word