December 23, 2024

लालू की रोजा रखने वाली बेटी की दुआ हुई कबूल, कहा- मुझे मेरी ईदी मिल गई

पटना 18 अप्रैल: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के जमानत की खबर मिलते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.परिवार का हर सदस्य लालू की रिहाई के लिए पूजा अर्चना कर रहा था. उनके बड़े बेटे तेजप्रताप ने बृन्दावन के पंडितों को बुला कर अपने धर में भागवत कथा का आयोजन किया था. तो छोटे बेटे तेजस्वी ने बाबाघाम में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की,मां मंदिरों में माथा टेक रही थी.विदेश में रहने वाली उनकी बेटी रोहणी आचार्य तो अपने पिता के लिए रोजा तक रख रही हैं.इसके लिए कुछ लोगो का विरोध भी झेलना पड़ा.लेकिन रोहणी कहती हैं कि पापा की सलामती के लिए वह कुछ भी करेगी. इतना ही नहीं उन्होंने उन लोगो को जवाब दिया जो रोजा रखने पर सवाल खड़ा कर रहे थे.

रोजा रखने के तीसरे दिन रोहणी को पिता की जमानत होने की खबर मिल गई वह अदालत के इस फैसले से काफी खुश है उन्होंने ट्वीट कर खुशियां जताई हैं औऱ कहा मेरा रमजान ओर नवरात्र सफल रहा.आज मुझे ऊपर वाले कि तरफ से ईदी मिल गई #शेरलालूआया।देखो देखो शेर आया.

बता दे कि लालू की बेटी रोहिणी ने सोमवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि अपने पिता का स्वास्थ्य ठीक होने और जेल से रिहाई के लिए रोजा रखेंगी. रोहिणी ने सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है. इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूंगी. पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूंगी. साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर/अल्लाह से इसकी कामना करूंगी.’

बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी ने सोमवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि अपने पिता का स्वास्थ्य ठीक होने और जेल से रिहाई के लिए रोजा रखेंगी. रोहिणी ने सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है. इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूंगी. पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूंगी. साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर/अल्लाह से इसकी कामना करूंगी.’

इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, साथ में चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं. मुझे किसी जहरीले परवरिश की नफरती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता. आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रोहिणी आचार्य के इस ऐलान के बाद निशाना साथा धा. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज जमानत पर उनकी रिहाई के लिए परिवार के जो सदस्य व्रत और रोजा दोनों रखने करने की बात कर रहे हैं, वे दरअसल किसी भी उपासना पद्धति के प्रति ईमानदार नहीं हैं. उससे कुछ होने वाला नहीं. लालू परिवार सत्ता और सम्पत्ति के ईश्वर-छठी मइया और अल्ला को भी धोखा देने की कोशिश करता रहा है.’

सुशील मोदी ने अन्य ट्वीट में लिखा, ‘लालू प्रसाद न ठीक से हिंदू हो पाये, न इस्लाम की शिक्षा ग्रहण कर पाये. कोई भी धर्म गरीबों-दलितों को सताने की इजाजत नहीं देता. उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तरत जो सजा मिली है, उसे पूरा कर अपने किए का प्रायश्चित करना चाहिए.’

बता दे कि रोहणी लालू प्रसाद यादव की दूसरे नम्बर की बेटी हैं रोहणी अपने पति समरेश सिंह ( सॉप्टवेयर इजीनियर) व तीन बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं.

Spread the word