July 7, 2024

दूल्हा पॉजिटिव, दुल्हन ने पी.पी.ई. किट पहन अस्पताल में की शादी

तिरुवनंतपुरम 26 अप्रेल: देश भर में कोरोना की वजह से दिल दहलाने वाला मंजर देखने को मिल रहा है तो वहीं, केरल के एक अस्पताल से कुछ राहत देने वाली तस्वीरें आई हैं। यहां अलेप्पी मेडिकल कॉलेज में रविवार को एक जोड़े ने सात जन्म की कसमें लीं। खास बात यह थी कि दुल्हन ने शादी के जोड़े के तौर पर लहंगा नहीं बल्कि पीपीई किट पहना था।

दरअसल, दूल्हा कोरोना पॉजिटिव था। इसलिए दुल्हन ने जिला कलेक्टर की मंजूरी लेकर अस्पताल में ही शादी की और वह पीपीई किट में विवाह स्थल (अस्पताल) पहुंची। बराती थे वार्ड के कर्मचारी।

बता दें कि केरल में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज हो रहे हैं। रविवार को राज्य में कोरोना के 28 हजार 469 नए मामले दर्ज किए गए तो वहीं वायरस की वजह से 30 मरीजों ने दम तोड़ दिया। मौजूदा समय में केरल में कोरोना के 2 लाख 18 हजार 893 ऐक्टिव केस हैं। वहीं, केरल में अब तक कोरोना से 5 हजार 110 लोगों की जान गई है।

Spread the word