December 23, 2024

डिप्टी प्राइम मिनिस्टर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर काबुल आया

काबुल 6 अक्टूबर। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर काबुल लौट आया है और उसने पदभार भी ग्रहण कर लिया है। मगर ग्लोबल टेररिस्ट सिराजुद्दीन हक्कानी के नेतृत्व वाले आंतरिक मंत्रालय से सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों खबर आई थी कि हक्कानी नेटवर्क के साथ झड़प में बरादर घायल हो गया था और वह कंधार चला गया था।

काबुल से मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, काबुल में हक्कानी गुट के साथ लड़ाई में बरादर के घायल होने की रिपोर्ट सामने आने के लगभग एक महीने बाद तालिबान की दोहा शांति प्रक्रिया का प्रमुख यानी बरादर कंधार से अफगानिस्तान की राजधानी लौट आया।

खुद की फौज लेकर आया बरादर

हक्कानी के लड़ाकों के हाथों अपनी मौत की अफवाहों को दूर करने के लिए तालिबानी नेता बरादर 13 सितंबर को एक ऑडियो बयान जारी करने के लिए मजबूर हुआ था। कहा जा रहा है कि कंधार से बरादर अपनी सुरक्षा स्वयं लेकर आया है और आंतरिक मंत्रालय से आधिकारिक सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है।

माना जा रहा है कि तालिबानी नेता बरादार अब काबुल पैलेस में रह रहा है, जबकि उसके समर्थक औ मुल्ला उमर का बेटा रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब अभी भी कंधार में है। सिराजुद्दीन हक्कानी अभी भी काबुल में रहता है।

तालिबान सरकार में बढ़ेगी तकरार

काबुल पर नजर रखने वालों के अनुसार, तालिबान के सह-संस्थापक, मुल्ला बरादर के आने से सरकार के भीतर तनाव बढ़ेगा क्योंकि याकूब गुट आईएसआई समर्थित हक्कानी गुट का एक शक्ति प्रतिद्वंद्वी है। यही स्थिति तालिबान के अफगान विरोध के साथ भी है, जिसमें प्रत्येक नेता एक अकेला वर्चस्व चाहता है।

Spread the word